बोकारो : भारत के प्रथम मजदूर संगठन एटक के राष्ट्रीय सचिव कॉ. विद्या सागर गिरि 22 जुलाई को चीन की राजधानी बीजिंग के लिए रवाना होंगे. चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित पांच देशो के मजदूर संगठन के लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. ब्राजील, रूस, भारत, चीन,साऊथ अफ्रीका के मजदूर संगठन के प्रतिनिधि ब्रिक्स के बैठक में भाग लेंगे. भारत के सबसे पुराने मजदूर संगठन एटक की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व विद्या सागर गिरि करेंगे. 24-25 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स के बैठक के बाद ब्रिक्स देशो के प्रतिनिधियों को चोंग किंग शहर ले जाया जायेगा जहा ब्रिक्स देशो के रोजगार एवं नौकरी की स्थिति पर बिचार बिमर्श होगा साथ ही साथ एक संजुक्त घोषणा पत्र जारी किया जायेगा. कॉ. गिरि हवाई मार्ग से 29 को दिल्ली लौटेंगे.