संदेश

दिसंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अधिवक्ताओं का राष्ट्रीय कन्वेंषन बैंगलुरू में

चित्र
बोकारोः इंडियन एसोसिएसन ऑफ लॉयर्स के राष्ट्रीय कन्वेंषन बैंगलुरू में 27 से 29 दिसंबर को आयोजित किया गया है। जिसमें भारत के उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, भारत के मुख्य मुख्य न्यायधीष टी एस ठाकुर समेत कई न्यायधीष षामिल होगें। इस अवसर पर झारखंड से इस कन्वेंषन के लिए अधिवक्ता रणजीत गिरि को आमंत्रित किया गया है। वे अधिवक्ताओं के समस्याओं से उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, भारत के मुख्य मुख्य न्यायधीष टी एस ठाकुर को अवगत करवायेगें तथा अधिवक्ताओं के हित में संसद में एडभोकेट प्रोटेक्सन एक्ट कानून पास करवाने पर बल देगें। तीन दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय कन्वेंसन में भारत में अधिवक्ताओं के न्यायालय में हो रही समस्याओं पर विचार किया जाएगा।  

कोर्ट में श्रद्धांजली सभा का आयोजन

बोकारोः बोकारो सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष शिव  भुषण तिवारी का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब व महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से कोर्ट परिसर में बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष  शिव  भुषण तिवारी के असामायिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि वे गुर्दे के बिमारी से लंबे समय से पिडीत थे, उनका इलाज में चल रहा था। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेम्बर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि वे बहुत दिनों से बिमार चल रहे थे उन्हें लिवर कि बिमारी थी जिसके कारण उन्हें डायलिसिस हो रहा था। इस अवसर दो मिनट मौन रखकर उनके आत्मा के शाति के लिए भगवान से प्रार्थना कि गई। श्रद्धाजंली सभा में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र सिंह, आनंद प्रकाश, बिमल कुमार मंडल, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेश  महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, पुष्पांजली कुमारी, विक्टोरिया मुर्मू, मिन्टी केशरी, बबिता कुमारी, सकी

मानवाधिकार कि रक्षा कानूनवीद करेगेंः गिरि

बोकारो :अर्न्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर इंडियन एसोसिएसन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस व बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इंडियन एसोसियेसन ऑॅफ लायर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि पीडीत मानवता कि सेवा करना ही सबसे बडा धर्म है। गिरि ने उपस्थीत अधिवक्ताओं से आवाहन किया कि जहॉ भी संविधान द्वारा प्रदत अधिकारों का हनन हो रहा है वहॉ अपनी आवाज बुलंद करें। आई एच के लॉ कॉलेज कि प्रोफेसर सह अधिवक्ता विक्टोरिया मुर्मू ने संबोधित करते हुए कही कि कानूनविदों को इस काम में आगे आना चाहिए, ताकि मानवाधिकार का हनन को रोका जा सके। इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेदकर के चित्र पर माल्यार्पन किया गया। अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे देष के महान सपूतों ने संविधान के माध्यम से जो भारत का सपना देखा था उसे पूरा करने कि जरूरत है। धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र

श्रद्धांजली सभा का आयोजन

बोकारोः बोकारो सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष षषि भुषण तिवारी का आज तरके चास तेलीडीह स्थित उनके आवास पर आकस्मिक निधन हो गया। इंडियन एसोसिएषन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब व महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष  षषि भुषण तिवारी के असामायिक निधन पर गहरा षोक व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि वे गुर्दे के बितारी से लंबे समय से पिडीत थे, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएषन ऑफ लॉयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि वे बहुत दिनों से बिमार चल रहे थे उन्हें लिवर कि बिमारी थी जिसके कारण उन्हें डायलिसिस हो रहा था। इस अवसर दो मिनट मौन रखकर उनके आत्मा के षांति के लिए भगवान से प्रार्थना कि गई। श्रद्धाजंली सभा में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र सिंह, विमल कुमार मंडल, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेष महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, पुष्पांजली कुमारी, विक्टोरिया मुर्मू, मिन्टी केषरी, बबिता

आत्महत्या करने लिए उत्प्रेरित करने के आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

बोकारोः बोकारो के मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी श्री प्रकाष झा कि अदालत ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने व षडयंत्र करने के आरोपी बेलाडी, बांका निवासी मनीष कुमार गुप्ता, वीणा देवी, विजय साह, पिंकी देवी, बिन्देष्वरी साह, विपिन साह पर बी एस सिटी थाना को दण्ड प्रक्रिया संहिता कि धारा 156;3द्ध के तहत जॉच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेष दिया है।  एल एच निवासी सुनैना देवी ने परिवादी दर्ज करवाते हुए न्यायालय में युवा अधिवक्ता रणजीत गिरि ने परिवादीनी का पक्ष रखते हुए कहा कि अभियुक्त मनीष कुमार गुप्ता से परिवादीनी कि पुत्री प्रिति कुमारी से विवाह तय हुई थी जिसमें दहेज के रूप में पॉच लाख रूप्ये व घरेलू सामन तय हुआ था और विवाह कि तिथि नवंबर 2015 में तय हुई थी, उसके बाद आरोपियों ने फोन से परिवादीनी को दहेज कि राषि और बढाने के लिए दवाब बनाने लगा और लडकी प्रिती का विवाह तोडने कि धमकी देने लगा। इसके लिए पंचायत भी किया गया था परंतु वे लोग नही माने और अंततः दिनांक 21.01.16 को रिस्ता तोड दिया जिससे आहत होकर प्रिती दुपटटे से फांसी लगाकर उसी दिन 11 बजे दिन में आत्म हत्या कर ली। इस संबध में परिवादीनी ने बी

अधिवक्ता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

चित्र
बोकारोः अधिवक्ता दिवस के अवसर पर बोकारो कोर्ट परिसर में इंडियन एसोसिएसषन आॅफ लाॅयर्स, पीपुल्स फाॅर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम भारत के प्रथम राष्ट्राति डाॅ राजेन्द्र प्रसाद के तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया। इंडियन एसोसिएसषन आॅफ लाॅयर्स के नेषनल काॅउसिंल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि डाॅ राजेन्द्र प्रसाद भारत के वकिलों के आदर्ष है। उनके बताये पदचिन्हों पर तमाम अधिवक्ताओं को चलना चाहिए और उनके आदर्षो को आत्मसात करना चाहिए। अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि आज के संदर्भ में डाॅ राजेन्द्र प्रसाद का अधिवक्ताओं के लिए किया गया योगदान भुलाया नही जा सकता। धन्यवाद ज्ञापन संजय कुमार प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता कमलदेव प्रसाद, मुस्तकिम अंसारी, धनजी कुमार, मो. रजी अहमद, राकेष कुमार झा, षफिक अंसारी, राम पद गोराई, विष्णु प्रसाद नायक, विनोद कुमार सिंह,रउफ अंसारी, फटिक चन्द्र सिंह, प्रवीण कुमार,  फटिक चन्द्र सिंह, विमल कुमार मंडल, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नर

बोकारो समेत राज्य के 34 हजार अधिवक्ता न्याययिक कार्यो से अलग रहे

चित्र
बोकारोः बोकारो सिविल कोर्ट में आज अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्यो से अलग रखा। ज्ञात हो कि जमषेदपुर कोर्ट में अपराधियों ने दिन दहारे वकालतखाना में घुस कर वकिल साहब के इंतजार में बैठे मुव्वकिल कि गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी के विरोध में आज पूरे राज्य भर के लगभग 35 हजार अधिक्ताओं ने झारख्ंाड बार काउसिंल के आवाहन पर अपने आप का न्यायकिय कार्यो से अलग रखा। सैकडो के तदाद में बोकारो के अधिवक्ताओं ने वकालतखाना से पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जिला जज के यहाॅ पहॅूच कर स्मार पत्र सौंपा। जिसमें कोर्ट व वकालतखाना में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाने संबधी मांगे थी। उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व जिला जज से अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि बोकारो कोर्ट में प्रर्याप्त सुरक्षा व्यावस्था किया जाएगा ताकि किसी प्रकार के अप्रिय घटना से निपटा जा सके। बोकारो जिला अधिवक्ता संघ ने सरकार से मांग कि है कि कार्ट में प्रयाप्त सुरक्षा के इंतजाम किया जाए ताकि काई घटना को अपराधीगण अंजाम न दे सके। इसमें बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ठाकुर कालिका नंद सिंह, महासचिव एम के

Women In Live-In Relationships Entitled To Maintenance Akin To Legally-Wedded Wives: Punjab & Haryana HC

  December 1, 2016 Share “Section 125 CrPC was incorporated in order to avoid vagrancy and destitution for a wife/minor children/old age parents, and the same has now been extended by judicial interpretation to partners of a live-in relationship.” The Punjab and Haryana High Court in Ajay Bhardwaj vs. Jyotsana and others, has dealt with the status and rights of a woman in a live-in relationship. A bench comprising Justice Jaishree Thakur determined the question whether Jyotsana would be entitled to maintenance under Section 125 CrPC on account of live-in relationship, not being a wife. Ajay came to know Jyotsana in 2007, while she was still married to someone. He projected himself to be a divorcee and expressed his willingness to get married to Jyotsana (also the complainant in this case). The two started residing together and out of this relationship, Jyotsana bore him twins in 2011. While residing with Ajay, Jyotsana also obtained a decree of divorce from her previous husband in t

अधिवक्ताओं को सुरक्षा मुहैया करे सरकार-गिरि शुक्रवार 2 दिसम्बर को राज्य के 34 हजार अधिवक्ता कोर्ट में कार्य नही करेगें

बोकारोः इंडियन एसोसिएसन आॅफ लाॅयर्स, पीपुल्स फाॅर जस्टिस व बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से आज जमषेदपुर कोर्ट के वकालतखाना में सरेआम गोली मारकर हत्या कि घोर निंदा की एंव प्रतिकार किया।  इंडियन एसोसियेसन आॅॅफ लायर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि अब तो वकिल अपने वकालतखाना में सुरक्षीत नही है। जिस प्रकार अपराधियों ने दिन दहारे वकालतखाना में वकिल साहब के इंतजार में बैठे मुव्वकिल कि गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब अधिवक्ता कहा सुरक्षीत रह सकेगें। उन्होंने अधिवक्ताओं से आवाहन किया कि षुक्रवार झारखंड बार काउसिंल के आवाहन पर अपने आप को न्याययिक कार्यो से अपने आप को अलग रखें और दिन के 12 बजे जिला मुख्यालय पर पहॅूच कर उपायुक्त को स्मार पत्र सौपने समय साथ रहे। ज्ञात हो कि पूरे राज्य के  लगभग 34 हजार अधिवक्ता षुक्रवार को सभी सिविल कोर्ट में कार्य नही करेगें  और जिला मुख्यालय पर प्रतिकार करते हुए स्मार पत्र उपायुक्त को सौपेंगे। इस अवसर पर प्रतिकार सभा में अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, इंद्रनिल चटर्जी, संजय कुमार सिंह, रामा

नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर उपलब्ध करवाने कि मांग

बोकारोः इंडियन एसोसिएषन आॅफ लाॅयर्स, पीपुल्स फाॅर जस्टिा, बोकारो एडभोकेट कल्ब व महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से एक बैठक कर बयान जारी कर कहा है कि लगभग छः महिने से बोकारो में पाॅच सौ रूपये के नीचे के नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर कि भारी किल्लत है, जिसका नाजायज फायदा बिचैलिया उठा कर गरीबों से रूपये एैठ रहे है। इंडियन एसोसिएषन आॅफ लाॅयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि कहा कि पूरा प्रदेष में नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर उपलब्ध है परंतु बोकारो जिला में यह उपलब्ध नहीं है जिससे सरकार को राजस्व कि हानी तो हो ही रही है, साथ ही साथ छोटे मुल्य के नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर जो रोजमर्रा के रूप में जिसका न्यायालय में उपयोग किया जाता है, उपलब्ध नहीं रहने के कारण अधिवक्ताओं को काफी मुष्किलों का सामना करना पड रहा है। मालूम रहे कि बोकारो में दुसरे जिलों से नन ज्युडिसियल पेपर लाकर बिचैलियों द्वारा बिक्री चार गुणों दरो पर किया जा रहा है। मजबूरी के कारण लोगों को बिचैलियों का सहारा लेना पडता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि उपायुक्त व मुख्यमंत्री से मिल कर नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर कि क