संदेश

सितंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

न्याय का प्रभाव विषय पर सेमिनार

चित्र
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स द्वारा ज्युडिसियल एकेडमी रांची में न्याय का प्रभाव विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया है। सेमिनार को झारखंड  उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधिश विरेन्द्र सिंह ,   जस्टिस प्रकाश  टाटिया ,   झारखंड के राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ,   मुख्य मंत्री रघुवर दास ,   प्रख्यात न्याविद निलोफर भागवत ,   भारत के एडभोकेट जेनरल राजेन्द्र सिंह चिमा ,   अजमेर के मनोज कुमार आहुजा ,   मेडलीन तिर्की ,   अधिवक्ता रणजीत गिरि भाग लेंगें। उक्त बातों कि जानकारी इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउसिंल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने दी। उन्होंने बताया कि सेमिनार में बोकारो समेत राज्य भर के हजारो अधिवक्ता भाग लेगें। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। अधिवक्ताओं से उन्होने अपील कि है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सेमिनार में शीरकत करें ताकि उससे ज्ञानवर्द्धन व लाभ हो। 

हिंदुस्तान अख़बार का बड़ा खुलासा

चित्र

फ्रांसीसी दपंती गोद लेगा बोकारो के अनाथालय की अनाथ बच्ची को- गिरि

बोकारोः प्रीयो इंफ्रा दंपती जो फ्रांस के रहने वाले है ने बोकारो में पल बढ रही  अनाथ बच्ची  अमृता(काल्पनीक नाम) को गोद लेने का फैसला लिया है। ज्ञात हो कि अमृता दिनांक 28.04.2010 को लावारिस हालत में धनबाद में पायी गई थी, जिसे लालन पालन के लिए कैलाष नगर, चास स्थित महिला जन स्वास्थय षिषु को सुपुर्द किया गया था। तब से बच्ची का लालन पालन अनाथालय द्वारा किया जा रहा है। 2012 में बाल कल्याण समिति ने उक्त बच्ची को वैधानिक रूप से गोद लेने हेतु मुक्त किया था। उक्त दंपती ने कारा के माध्यम से बोकारो कि अनाथ बच्ची को गोद लेने हेतु आवेदन दिया था, जिसे भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान करते हुए अग्रेतर कारवाई हेतु विषेष दत्तक ग्रहण एजेंसी बोकारो को निदेषित किया। संस्था ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए भारत सरकार व फ्रांसीसी प्रीयो इंफ्रा दंपती को अवगत करवा दिया है। कानूनी प्रक्रिया कि जानकारी देते हुए एजेंसी के विधि सलाहकार रणजीत गिरि ने बताया कि देख भाल व अनुश्रवण कि जिम्मेवारी फ्रांस  स्थित भारतीय दूतावाष एवं आफा कि होती है। बीच बीच में एजेंसी के प्रतिनिधि फ्रांस में पल रहे बच्ची कि स...

फ्रांसीसी दपंती गोद लेगा बोकारो के अनाथालय की अनाथ बच्ची को- गिरि

बोकारोः प्रीयो इंफ्रा दंपती जो फ्रांस के रहने वाले है ने बोकारो में पल बढ रही  अनाथ बच्ची  अमृता(काल्पनीक नाम) को गोद लेने का फैसला लिया है। ज्ञात हो कि अमृता दिनांक 28.04.2010 को लावारिस हालत में धनबाद में पायी गई थी, जिसे लालन पालन के लिए कैलाष नगर, चास स्थित महिला जन स्वास्थय षिषु को सुपुर्द किया गया था। तब से बच्ची का लालन पालन अनाथालय द्वारा किया जा रहा है। 2012 में बाल कल्याण समिति ने उक्त बच्ची को वैधानिक रूप से गोद लेने हेतु मुक्त किया था। उक्त दंपती ने कारा के माध्यम से बोकारो कि अनाथ बच्ची को गोद लेने हेतु आवेदन दिया था, जिसे भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान करते हुए अग्रेतर कारवाई हेतु विषेष दत्तक ग्रहण एजेंसी बोकारो को निदेषित किया। संस्था ने भी अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए भारत सरकार व फ्रांसीसी प्रीयो इंफ्रा दंपती को अवगत करवा दिया है। कानूनी प्रक्रिया कि जानकारी देते हुए एजेंसी के विधि सलाहकार रणजीत गिरि ने बताया कि देख भाल व अनुश्रवण कि जिम्मेवारी फ्रांस  स्थित भारतीय दूतावाष एवं आफा कि होती है। बीच बीच में एजेंसी के प्रतिनिधि फ्रांस में पल रहे बच्ची कि स...