न्याय का प्रभाव विषय पर सेमिनार
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स द्वारा ज्युडिसियल एकेडमी रांची में न्याय का प्रभाव विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन रविवार को किया गया है। सेमिनार को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधिश विरेन्द्र सिंह, जस्टिस प्रकाश टाटिया, झारखंड के राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू, मुख्य मंत्री रघुवर दास, प्रख्यात न्याविद निलोफर भागवत, भारत के एडभोकेट जेनरल राजेन्द्र सिंह चिमा, अजमेर के मनोज कुमार आहुजा, मेडलीन तिर्की, अधिवक्ता रणजीत गिरि भाग लेंगें।
उक्त बातों कि जानकारी इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउसिंल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने दी। उन्होंने बताया कि सेमिनार में बोकारो समेत राज्य भर के हजारो अधिवक्ता भाग लेगें। इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। अधिवक्ताओं से उन्होने अपील कि है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सेमिनार में शीरकत करें ताकि उससे ज्ञानवर्द्धन व लाभ हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें