हजारो ग्रामीण लगायेंगे पेड़
बांधगोरा के पहडियो पर आसपास के ग्रामीण व पर्यावरण प्रेमी रविवार को हजारो की संख्या में जुट कर पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लेंगे साथ ही साथ सभी लोग एक एक पोधे लगा कर उसको बचाने का कार्य करेंगे. जन अधिकार मंच के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यावरण प्रेमी योगो पूर्ति विषेश रूप से शामिल रहेंगे उनके साथ अधिवक्ता रणजीत गिरि भी शामिल होंगे.