भारत के मुख्य न्यायधीश ने न्याय सदन की आधारशिला रखी
बोकारो में शनिवार को भारत के मुख्य न्यायधीश श्री टी एस ठाकुर ने ऑनलाइन न्याय सदन की आधारशिला रखी. ज्ञात हो की मुख्य न्यायधीश झारखण्ड की राजधानी रांची में बार कौंसिल झारखण्ड द्वारा आयोजित सेमिनार में भाग लेने के लिए आये हुए थे. जहां उन्होंने अधिवक्ताओं व न्यायिक पदाधिकारियों को सम्बोधित किया। इस अवसर अधिवक्ताओं को कानून के बारीकियों की ट्रेनिंग देने के लिए एडवोकेट एकेडमी का गठन किया गया है. इस अवसर पर बोकारो के प्रधान जिला जज संजय प्रसाद, प्रधान जज कुटुंब न्यायालय एके चतुर्बेदी, जिला जज रंजीत कुमार, आर एस उपाधयाय, सी जे एम प्रकाश झा, ए सी जे एम सचिंद्र बिरुआ, अधिवक्ता रणजीत गिरि , सुरेश कुमार, बिष्णु देव नायक, संतोष श्रीवास्तव, बिश्वजीत कुमार समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें