अफ़सोस

माल्या 9000 करोड़ लेकर भाग गया, जैसे कुछ हुआ ही नही. चीन सैकड़ो वर्ग किमी जमीन हड़प लेता है पर सरकार चूडियां पहने बैठी रहती है.
लेकिन एक गरीब अपना पेट पालने के लिए फुटपाथ पर बैठ कर दो वक्त की रोटी का इंतजाम करता है, तो कुछ लोग अतिक्रमण हटाओ के नाम पर उस गरीब के पेट पर लात मारते है कि जैसे इसने भारत के हजारों किमी. जमीन पर कब्जा कर लिया हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Complaint Process in cheque Bounce cases under proposed new Rule 2025

जमीन रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज (mutation) न होने पर रजिस्ट्री को रद्द करवाने की समय सीमा क्या है ? जानिए कानून क्या है?

हिंदू पति द्वारा खरीदे गए संपत्ति पर पत्नी का क्या है अधिकार ?