जान देगें पर जमीन से नही हटेगें- गिरि

हनुमान नगर को उजडने से बचाने के सवाल पर

बोकारो समाहरणालय पर एकदिवसीय धरना

बोकारोः हनुमान नगर सेक्टर 12 को उजाडने के सवाल पर जन अधिकार मंच व हनुमान नगर संघर्ष मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में बोकारो समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है। धरना में हनुमान नगर, जयपाल नगर, गुमला नगर, बिरसा बासा, उकरीद, बगराईबेडा, सतनपुर समेत विभिन्न गाॅवों  से पैदल जुलुस के सक्ल में सुबह से 10 बजे से बोकारो समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर गीत गाते हुए गाजा बाजा के साथ लोगांे का जमावडा षुरू हो गया था। सभा कि अध्यक्षता अध्यक्षमंडली इमारत हुसैन अंसारी, छोटे लाल सोरेन, इमामुल हक अंसारी ने संयुक्त रूप से की। वहीं संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राम दयाल सिंह गोकुल ने किया। सभा को संबोधित करते हुए राॅची से आये सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिय पत्रकार प्रवीण कुमार ने कहा कि पूरे सूबे में झारखंड सरकार जन विरोधी कार्य में लगी हुई है। इसका एक मात्र मकषद गरिबों को उजाडकर अमीरों को सुविधा मुहैया करवाना रह गया है। साझा मंच के काषि नाथ केवट ने सभा के माध्यम से जनता को ललकारते हुए कहा कि अब बिना जन आंदोलन के कोइ अधिकार नही लिया जा सकता है। सरकार एकतरफा जनविरोधी कारवाई कर रही है। अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि झारखंड सरकार हनुमान नगर को उजाड कर काॅरपोरेट घरानों के सुरक्षा में लगे लोगों को सुविधा मुहैया करवाने कि साजिस कर रही है जिसे हनुमान नगर के लोग किसी भी किमत पर सफल होनें नही देगें। यहाॅ के लोग जान देगें पर जमीन से नही हटेगें। सीटू के राजकुमार गोराई ने कहा कि बोकारो को अषांत करने कि कोषिष का मुहतोड जवाब दिया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता योगो पूर्ति ने दी। हनुमान नगर को उजाडने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एक स्मार पत्र उपायुक्त महोदय के मार्फत उनके अनुपस्थिति में पाॅच सदस्यीय षिष्टमंडल उप विकाष आयुक्त राम लखन गुप्ता को दिया गया। धरना में सर्वसम्मती से निर्णय लिया कि यदि समय रहते हनुमान नगर में प्रस्तावित योजना को अविलंब रदद नहीं करती है तो सभी ग्रामीण राॅची में मुख्य मंत्री को घेरेने का काम करेगें व पूरे झारखंड में आदिवासियों को जगाने का कार्य करेगें। इस अवसर पर बु़िद्वजीवि मोर्चा के दिनेष बेसरा, ए आई पी एफ के प्रकाष मिश्रा, छात्र मोर्चा के महेष मुंडा, खिरोधर मुर्मू, रणजीत बाउरी, गौतम सागर, सुलेमान पूर्ति, रेगों बिरूआ, नंदलाल सिंह, विजय कुमार बैक, अजहरूद्दिन अंसारी, वंदना एक्का, नेमहस तिर्की, उर्मीला देवी, झरी लाल पात्रो, मंगल सिंह आलडा, सुभाष समद, सुपाई गोडसोरा, सुजीत कुमार, बबलू नायक, चुंगरू बांडरा, अनिल मुर्मू समेत सैकडो लोग उपस्थित थे।
तिदेव यहां

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक जुलाई से बदल जाएगा भारत का कानून, राजद्रोह खत्म और नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख

अब बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा आसान

पुरुष द्वारा शादी का झूठा वादा करने पर हो सकता है जेल