भटका हुआ बच्चा एजेंसी के हवाले



बोकारोः आर पी एफ द्वारा एक 12 वर्षीय बच्चा कुणाल कुमार सिंह को बोकारो के विषेष दत्तक ग्रहण एजेंसी महिला जन स्वास्थय षिषु कल्याण केन्द को बोकारो को देखरेख के लिए सौंपा है। बाल कल्याण समिति द्वारा एजेंसी के अधिवक्ता रणजीत गिरि को उक्त बालक को बेहतर पालन पोषण के लिए सुपूर्द किया गया है। ज्ञात हो कि 12 वर्षीय बच्चा कुणाल कुमार सिंह अपने मामा-मामी के प्रताडना के षिकार हो कर अपना घर पहाडपुर, हजारीबाग से भाग कर किसी ट्रेन से स्टेषन पहॅूच गया। उक्त संदिग्ध बच्चे को अकेले टहलते देख आर पी एफ के जामताडा के जवान ने जब उससे पुछताछ कि तो उसने अपना नाम और भागने का कारण बताया। ज्ञात हो कि उक्त बच्चे कुणाल कुमार सिंह के माता पिता उसे छोड कर भाग गया। जिसके कारण वह अपने मामा के घर रहने लगा। मामा-मामी बच्चे को षारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते थे। जिसके प्रताडना से तंग आकर वह घर छोड कर भाग गया। वह अपने मामा मामी के घर लौट कर नही जाना चहता। जिस पर संज्ञान लेते हुए बाल कल्याण समिति ने उक्त बच्चे को बेहतर लालन पालन के लिए एजेंसी के हवाले करने का फैसला किया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता योगो पूर्ति, रणविजय कुमार, समेत संस्था के सदस्यगण उपस्थ्ति थे।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक जुलाई से बदल जाएगा भारत का कानून, राजद्रोह खत्म और नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख

अब बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा आसान

पुरुष द्वारा शादी का झूठा वादा करने पर हो सकता है जेल