पुलिस उप महानिरीक्षक देखेगें अनाथ बच्चों संग सिनेमा

पुलिस उप महानिरीक्षक देखेगें अनाथ बच्चों संग सिनेमा

बोकारोः रविवार को बोकारो के पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत सिंह व अधिवक्ता रणजीत गिरि बोकारो के विषेष दत्तक ग्रहण एजेंसी महिला जन स्वास्थय शिशु  कल्याण केन्द, चास द्वारा संचालित अनाथालय के बच्चों के साथ जॉली एल एल बी-2 सिनेमा देखेगें। बोकारो के चन्द्र टॉकिज में दोपहर का सो अनाथालय के बच्चों के लिए आयोजित किया गया है। चन्द्र टॉकिज के संचालक सुरेन्द्र सिंह द्वारा यह कार्यक्रम शहर के गरिब व अनाथ बच्चों के लिए प्रत्येक वर्ष अपने पुरखों के याद में किया जाता है। इस अवसर पर चन्द्र टॉकिज के संचालकों व उनके परिवार के सदस्यगण भी बच्चों के साथ सिनेमा का आनंद उठायेगें। ष्षहर में यह पहला मौका होगा जब कोई पुलिस का उच्च पदाधिकारी अनाथालय के बच्चों के साथ बैठकर सिनेमा देखेगें।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक जुलाई से बदल जाएगा भारत का कानून, राजद्रोह खत्म और नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख

अब बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा आसान

पुरुष द्वारा शादी का झूठा वादा करने पर हो सकता है जेल