संदेश

मार्च, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
बोकारो कोर्ट परिसर में आज अधिवक्ताओ ने एड्वोकेट एक्ट में प्रस्तावित संसोधन के खिलाफ आज बोकारो समेत पूरे देश में अधिवक्ताओ ने अपने आप को न्यायिक कार्यो से अलग रख कर विरोध जताया। जिसके फलस्वरूप बोकारो कोर्ट में भी किसी प्रकार का न्यायिक कार्य आज नहीं हुआ। सैकरो मुवक्किल कोर्ट से लौटते देखे गय . बोकारो में अधिवक्ताओ ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं मानेगी तो पूरे देश के अधिवक्ता अनिश्चित काल के लिए अपने आप को   न्याययिक कार्य से अलग रखने पर बिवस हो जायेंगे. इंडियन एसोसिएशन आॅफ लाॅयर्स के नेशनल  काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि केन्द्र सरकार अधिवक्ताओं के हित कि अनदेखी कर प्रस्वावित एडभाकेट एक्ट संसोधन बिल संसद में लाने जा रही है। जो किसी भी तरह से जायज नही है और प्रधान मंत्री, व वित्त मंत्री से मिलकर विधेयक को रदद करने का आग्रह किय जाएगा। गिरि ने कहा कि विधेयक के लागू होनें से वकिलों कि संस्थायें ऐसे लोगों के नियंत्रण में चले जाएगें जिनका वकालत से किसी प्रकार का संबध नही है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संषोधन विधेयक अव्यवहारिक है...

संसोधन के खिलाफ अधिवक्ता कार्य बहिष्कार करें- गिरि

. 31 मार्च को पूरे देष में अधिवक्ता नहीं करेगें काम बोकारोः इंडियन एसोसिएशन आॅफ लाॅयर्स, पीपुल्स फाॅर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से केन्द्र सरकार से मांग कि है कि अविलंब एडभोकेट एक्ट में प्रस्वावित संसोधन को वापस ले। इस बावत बोकारो जिला  समेत देषव्यापी स्तर पर कल शुक्रवार 31 मार्च 17 को अधिवक्तागण अपने आप को न्यायिक कार्यो से अलग रख कर प्रस्तावित एडभोकेट एक्ट में संसोधन के लिए लाए जा रहे विधेयक का पूरजोर विरोध करेगें। इंडियन एसोसिएशन आॅफ लाॅयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि केन्द्र सरकार अधिवक्ताओं के हित कि अनदेखी कर प्रस्वावित एडभाकेट एक्ट संसोधन बिल संसद में लाने जा रही है। जो किसी भी तरह से जायज नही है और प्रधान मंत्री, व वित्त मंत्री से मिलकर विधेयक को रदद करने का आग्रह किय जाएगा। गिरि ने कहा कि विधेयक के लागू होनें से वकिलों कि संस्थायें ऐसे लोगों के नियंत्रण में चले जाएगें जिनका वकालत से किसी प्रकार का संबध नही है। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित संषोधन विधेयक अव्यवहारिक है। इसमें बहस के दौरान यदि कोई अधिवक्ता उॅची...

सी डब्लु सी के सदस्यों के चयन पर बधाई

बोकारोः इंडियन एसोसिएसन ऑफ लॉयर्स, पिपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब ने  संयुक्त रूप से बोकारो बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ विनय योग व सदस्य के रूप में बोकारो के अधिवक्ता सुश्री प्रीति व अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह को बनाये जाने पर बधाई दी है। ज्ञात हो कि आज तीनों लोगों ने अपना योगदार उपायुक्त के समक्ष कर दिया है। इंडियन एसोसिएसन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउसिंल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि झारखंड सरकार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अधिसूचना संख्या 849 दिनांक 20.03.2017 के माध्यम से अधिसूचना जारी किया गया है। इन लोगों का चयन आदर्श  किशोर न्याय (बालको की देख रेख एवं सरंक्षणद्) नियमावली 2016 के नियम 15 के प्रावधानों के तहत बाल कल्याण समिति के रिक्त अध्यक्ष व सदस्यों का चयन किया गया है। बोकारो बार से दो अधिवक्ताओं के चयन पर बोकारो कोर्ट के अधिवक्तागण गौरान्वित है। बधाई देनें वालों में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, फटिक चन्द्र सिंह, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, सुनील चांडक, अजय कुमार श्रीवास्तव, बिमल पाल, अयोध्या रमण, संजय कुमार सिं...