सी डब्लु सी के सदस्यों के चयन पर बधाई


बोकारोः इंडियन एसोसिएसन ऑफ लॉयर्स, पिपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब ने  संयुक्त रूप से बोकारो बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ विनय योग व सदस्य के रूप में बोकारो के अधिवक्ता सुश्री प्रीति व अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह को बनाये जाने पर बधाई दी है। ज्ञात हो कि आज तीनों लोगों ने अपना योगदार उपायुक्त के समक्ष कर दिया है। इंडियन एसोसिएसन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउसिंल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि झारखंड सरकार, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अधिसूचना संख्या 849 दिनांक 20.03.2017 के माध्यम से अधिसूचना जारी किया गया है। इन लोगों का चयन आदर्श  किशोर न्याय (बालको की देख रेख एवं सरंक्षणद्) नियमावली 2016 के नियम 15 के प्रावधानों के तहत बाल कल्याण समिति के रिक्त अध्यक्ष व सदस्यों का चयन किया गया है। बोकारो बार से दो अधिवक्ताओं के चयन पर बोकारो कोर्ट के अधिवक्तागण गौरान्वित है। बधाई देनें वालों में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, फटिक चन्द्र सिंह, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, सुनील चांडक, अजय कुमार श्रीवास्तव, बिमल पाल, अयोध्या रमण, संजय कुमार सिंह , लालू कुमार, रिंकु दास, आशा  ममता खलको, पुष्पांजली कुमारी, सोनी श्रीवास्तव, मिंटी केशरी, प्रिति श्रीवास्तव, रेणु कुमारी , मनोरमा सिंह, निखिल कुमार डे, ममता कुमारी, सविता कुमारी, डॉली झा, सकीना सिडली,गायत्री कुमारी, अंजलि कुमारी, पम्मी कुमारी, अमरलता कुमारी , लालती कुमारी, समेत  सैकडो अधिवक्ता शामिल है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Complaint Process in cheque Bounce cases under proposed new Rule 2025

जमीन रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज (mutation) न होने पर रजिस्ट्री को रद्द करवाने की समय सीमा क्या है ? जानिए कानून क्या है?

झारखंड में विधवा महिला को पुनर्विवाह के लिए दो लाख देगी सरकार