अधिवक्ता के हमलावर को गिरफतार करे प्रशासन -गिरि
बोकारोः धनबाद में एक अधिवक्ता पर हुए हमला कि इंडियन एसोसिएसन आॅफ लाॅयर्स, पीपुल्स फाॅर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब संयुक्त रूप से बैठक कर निंदा कि है। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए इंडियन एसोसिएसन आॅफ लाॅयर्स, के नेशनल काउसिंल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि धनबाद में झरीया विधायक संजीव सिंह का न्यायालय में पैरवी करेन वाले अधिवक्ता मो. जावेद उर्फ़ शाहीद अली पर सोमवार कि शाम कोर्ट से घर लौटते समय झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर हमला किया गया जिसमें वे बाल बाल बच गये। गिरि ने सरकार से अधिवक्ताओं को सुरक्षा कि गारंटी देने कि मांग कि साथ ही साथ यह भी मांग कि कि झारखंड सरकार विधान सभा में एडभोकेट प्रोटेकसन बिल लाये ताकि अधिवक्तागण अपना काम बिना कोई भय एवं दवाब के कर सके और मुव्वकिलों का न्याय दिला सके। यदि सरकार हमारी मांगो पर विचार नहीं करेगा तो अधिवक्तागण अपने मांगों पर दवाब बानाने के लिए आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएगें। सभा कि अध्यक्षता अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रंजन कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता विजय कुमार, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र सिंह, कमल कुमार सिन्हा, सुनील चांडक, विमल पाल, कमलदेव प्रसाद, बासुदेव महतो, कालीपद मांझी, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेष महतो, ज्योति प्रकाष चैधरी, लालु कुमार, रिंकु दास, आषा ममता खलको, सुमन हेस्सा, निखील कुमार डे, मिथलेष कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, इन्द्रनील चटर्जी, रेणु कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, विधान चन्द्र महतो, सुभाष कुमार नायक, धू्रवेष्वर मंडल, आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें