आधी दुनिया की ताकत से है पूरी दुनिया- गिरि
बोकारो: इंडियन एसोसिएसन आॅफ लाॅयर्स एवं महिला एडभोकेट कल्ब कि ओर से कोर्ट परिसर में अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समारोक का आयोजन किया गया। इंडियन एसोसिएसन आॅफ लाॅयर्स के नेशनल काउसिंल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने महिला अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना समाज के आधी आबादी के सुरक्षा के कुछ भी संभव नही है। आधी दुनिया के ताकत से ही पुरी दुनिया गुलजार है। गिरि ने कहा कि महिलाओं को पुरूषों कि तरह समान अधिकार मिलना चाहिए, तब ही समाज का पूर्ण विकास हो सकता है। अधिवक्ता रिंकु दास ने कहा कि समाज का नजरीया महिलाओं के प्रति बदलना होगा तभी सपूर्ण रूप से विकास कि कल्पना कि जा सकती है। अधिवक्ता आषा ममता खलको ने कहा कि महिलाए पुरूषों से कम नही है। महिलाए पुरूषों से आगे है व उनकी क्षमता का सही उपयोग करने कि जरूरत है। कार्यक्रम कि अध्यक्षता पुष्पांजली जायसवाल ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन सुकमती हेस्सा ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता गीतांजली सोरेन, सोनी श्रीवास्तव, मनोरमा सिंह, बबिता कुमारी, रीता, रूबी सिंह, रेणु कुमारी, प्रीति श्रीवास्तव समेत सैकडो अधिवक्तागण शामिल थी.
मिल थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें