कॉमरेड अनिरुद्ध के निधन पर शोक सभा का आयोजन
कॉमरेड अनिरुद्ध के निधन पर शोक सभा का आयोजन
बोकारोः इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब व महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से वामपंथी मजदूर नेता कॉमरेड अनिरुद्ध निधन पर श्रद्धाजंली व्यक्त किया गया। ज्ञात हो कि लंबे बीमारी के बाद उनका निधन बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गया। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएषन ऑफ लॉयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि 68 वर्षीय कॉमरेड अनिरुद्ध अपने पिछे एक बेटा व पत्नी को छोड गये है। बोकारो में कॉमरेड अनिरुद्ध के नेतृत्व में कई इतिहासिक मजदूर आंदोलन हुए। बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री व एटक नेता कॉमरेड अनिरुद्ध को अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंली अर्पित किया। श्रद्धांजली सभा में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र सिंह, विमल कुमार मंडल, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेश महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, पुष्पांजली कुमारी, मिन्टी केशरी, बबिता कुमारी, सकीना सिडली, अजीत ठाकुर, अमरेष कुमार, ललन कुमार, ज्योति प्रकाश चौधरी, तेजमुल अंसारी, लालु कुमार, रिंकु दास, आषा ममता खलको, निखील कुमार डे, कमल कुमार सिन्हा, विजय कुमार झा, मिथलेष कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, इन्द्रनील चटर्जी, रेणु कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, सुभाष कुमार नायक, आदि शमिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें