डॉ अनुपम सिन्हा का निधन


बोकारोः इंडियन एसोसिएषन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब व महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से कॉपरेटिव प्लॉट नं. 39 निवासी डॉक्टर अनुपम सिन्हा निधन पर श्रद्धाजंली व्यक्त किया गया। ज्ञात हो कि बुद्धवार को उनका निधन पटना में अचानक तबीयत बिगडने के कारण हो गया। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएषन ऑफ लॉयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि 38 वर्षीय डॉ सिन्हा अपने पिछे दो बेटी व पत्नी को छोड गये है। डॉ अनुपम बोकारो रेड क्रास सोसाईटी के सचिव डॉक्टर एस के सिन्हा व डॉ श्रीमति माला सहाय के एकलौता पुत्र थे। वे छठ के अवसर पर अपने ससुराल मोतीहारी गये हुए थे जहॉ अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना लाया जा रहा था जहॉ उनका आकस्मिक निधन हो गया। डॉ अनुपम को अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंली अर्पित किया। श्रद्धांजली सभा में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र सिंह, विमल कुमार मंडल, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेष महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, पुष्पांजली कुमारी, मिन्टी केषरी, बबिता कुमारी, सकीना सिडली, अजीत ठाकुर, अमरेष कुमार, ललन कुमार, ज्योति प्रकाष चौधरी, तेजमुल अंसारी, लालु कुमार, रिंकु दास, आषा ममता खलको, निखील कुमार डे, कमल कुमार सिन्हा, विजय कुमार झा, मिथलेष कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, इन्द्रनील चटर्जी, रेणु कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, सुभाष कुमार नायक, आदि षामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक जुलाई से बदल जाएगा भारत का कानून, राजद्रोह खत्म और नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख

अब बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा आसान

पुरुष द्वारा शादी का झूठा वादा करने पर हो सकता है जेल