संविधान बचेगा तो देश बचेगा- गिरि

बोकारो; आज बोकारो कोर्ट परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स ने एक कार्यक्रम आयोजित कर बोकारो जिला के अधिवक्ताओं को संविधान को अचुन्न रखने की शपथ दिलाई। बैठक को संबोधित करते हुए इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रंजीत गिरि ने सभी अधिवक्ताओं को संविधान के प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया एवं शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि संविधान बचेगा तो देश बचेगा । ज्ञात हो कि आज ही 26 नवंबर को भारत में संविधान लागू किया गया था। इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष संविधान दिवस व विधि दिवस के रूप में देश भर में मनाया जाता है । इस अवसर पर अधिवक्ता मनोज विश्वकर्मा ,परम पुनीत सिंह अमरेश कुमार ,राम कुमार सिंह संजय कुमार प्रसाद ,लालू कुमार, ज्योति प्रकाश चौधरी,आशा ममता खालको, मिंटी केशरी,विष्णु प्रसाद नायक, रंजन कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार,निखिल कुमार दे,सुभाष नायक, फटिक चंद्र सिंह, बबिता कुमारी,सकीना सिडली, सुनील कुमार चांडक, बिमल पाल, बीरेंद्र प्रसाद महतो, काली पद मांझी, अभय कृष्ण प्रसाद, प्रफ्फुल कुमार सिंह,बीरेंद्र कुमार, हृषिकेश पोद्दार,विजय कुमार , बिनोद कुमार सिंह,ललन कुमार इत्यादि शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Complaint Process in cheque Bounce cases under proposed new Rule 2025

जमीन रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज (mutation) न होने पर रजिस्ट्री को रद्द करवाने की समय सीमा क्या है ? जानिए कानून क्या है?

झारखंड में विधवा महिला को पुनर्विवाह के लिए दो लाख देगी सरकार