कोर्ट में श्रद्धांजली सभा का आयोजन



बोकारोः बोकारो सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष शिव  भुषण तिवारी का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब व महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से कोर्ट परिसर में बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष  शिव  भुषण तिवारी के असामायिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि वे गुर्दे के बिमारी से लंबे समय से पिडीत थे, उनका इलाज में चल रहा था। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेम्बर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि वे बहुत दिनों से बिमार चल रहे थे उन्हें लिवर कि बिमारी थी जिसके कारण उन्हें डायलिसिस हो रहा था। इस अवसर दो मिनट मौन रखकर उनके आत्मा के शाति के लिए भगवान से प्रार्थना कि गई। श्रद्धाजंली सभा में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र सिंह, आनंद प्रकाश, बिमल कुमार मंडल, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेश  महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, पुष्पांजली कुमारी, विक्टोरिया मुर्मू, मिन्टी केशरी, बबिता कुमारी, सकीना सिडली, अजीत ठाकुर, अमरेश  कुमार, ललन कुमार, ज्योति प्रकाश  चौधरी, लालु कुमार, रिंकु दास, आशा  ममता खलको, निखील कुमार डे, कमल कुमार सिन्हा, मिथलेश  कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, इन्द्रनील चटर्जी, रेणु कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, सुभाष कुमार नायक, आदि शामिल थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Complaint Process in cheque Bounce cases under proposed new Rule 2025

जमीन रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज (mutation) न होने पर रजिस्ट्री को रद्द करवाने की समय सीमा क्या है ? जानिए कानून क्या है?

हिंदू पति द्वारा खरीदे गए संपत्ति पर पत्नी का क्या है अधिकार ?