बोकारो समेत राज्य के 34 हजार अधिवक्ता न्याययिक कार्यो से अलग रहे



बोकारोः बोकारो सिविल कोर्ट में आज अधिवक्ताओं ने अपने आप को न्यायिक कार्यो से अलग रखा। ज्ञात हो कि जमषेदपुर कोर्ट में अपराधियों ने दिन दहारे वकालतखाना में घुस कर वकिल साहब के इंतजार में बैठे मुव्वकिल कि गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी के विरोध में आज पूरे राज्य भर के लगभग 35 हजार अधिक्ताओं ने झारख्ंाड बार काउसिंल के आवाहन पर अपने आप का न्यायकिय कार्यो से अलग रखा। सैकडो के तदाद में बोकारो के अधिवक्ताओं ने वकालतखाना से पैदल मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व जिला जज के यहाॅ पहॅूच कर स्मार पत्र सौंपा। जिसमें कोर्ट व वकालतखाना में पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करवाने संबधी मांगे थी। उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व जिला जज से अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि बोकारो कोर्ट में प्रर्याप्त सुरक्षा व्यावस्था किया जाएगा ताकि किसी प्रकार के अप्रिय घटना से निपटा जा सके। बोकारो जिला अधिवक्ता संघ ने सरकार से मांग कि है कि कार्ट में प्रयाप्त सुरक्षा के इंतजाम किया जाए ताकि काई घटना को अपराधीगण अंजाम न दे सके। इसमें बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ठाकुर कालिका नंद सिंह, महासचिव एम के श्रीवास्तव, बार काउसिंल के सदस्य एल पी सिंह, मनोज सिंह, सुदेष कुमार सिंह, रणजीत गिरि समेत सैकडो अधिवक्ताओं ने भाग लिया।    
उधर इंडियन एसोसिएसन आॅफ लाॅयर्स, पीपुल्स फाॅर जस्टिस व बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से जमषेदपुर कोर्ट के वकालतखाना में सरेआम गोली मारकर हत्या कि घोर निंदा की एंव प्रतिकार किया।  इंडियन एसोसियेसन आॅॅफ लायर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि झारखंड बार काउसिंल के निर्देष पर आज का आंदोलन को सफल बनाने के लिए बोकारो के अधिवक्ताओं को धन्यवाद दिया और अपिल कि कि इसी तरह अधिवक्तागण अपनी एकता बनाये रखे। साथ ही सरकार से मांग कि बोकारो कोर्ट परिसर में एक टि ओ पी का निर्माण किया जाए ताकि किसी प्रकार के घटना को रोकने में मदद मिले।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Complaint Process in cheque Bounce cases under proposed new Rule 2025

जमीन रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज (mutation) न होने पर रजिस्ट्री को रद्द करवाने की समय सीमा क्या है ? जानिए कानून क्या है?

हिंदू पति द्वारा खरीदे गए संपत्ति पर पत्नी का क्या है अधिकार ?