श्रद्धांजली सभा का आयोजन
बोकारोः बोकारो सिविल कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सह पूर्व उपाध्यक्ष षषि भुषण तिवारी का आज तरके चास तेलीडीह स्थित उनके आवास पर आकस्मिक निधन हो गया। इंडियन एसोसिएषन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस, बोकारो एडभोकेट कल्ब व महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष षषि भुषण तिवारी के असामायिक निधन पर गहरा षोक व्यक्त किया है। ज्ञात हो कि वे गुर्दे के बितारी से लंबे समय से पिडीत थे, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। इस अवसर पर इंडियन एसोसिएषन ऑफ लॉयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि वे बहुत दिनों से बिमार चल रहे थे उन्हें लिवर कि बिमारी थी जिसके कारण उन्हें डायलिसिस हो रहा था। इस अवसर दो मिनट मौन रखकर उनके आत्मा के षांति के लिए भगवान से प्रार्थना कि गई। श्रद्धाजंली सभा में अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र सिंह, विमल कुमार मंडल, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेष महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, पुष्पांजली कुमारी, विक्टोरिया मुर्मू, मिन्टी केषरी, बबिता कुमारी, सकीना सिडली, अजीत ठाकुर, अमरेष कुमार, ललन कुमार, ज्योति प्रकाष चौधरी, लालु कुमार, रिंकु दास, आषा ममता खलको, निखील कुमार डे, कमल कुमार सिन्हा, मिथलेष कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, इन्द्रनील चटर्जी, रेणु कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, सुभाष कुमार नायक, आदि शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें