नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर उपलब्ध करवाने कि मांग


बोकारोः इंडियन एसोसिएषन आॅफ लाॅयर्स, पीपुल्स फाॅर जस्टिा, बोकारो एडभोकेट कल्ब व महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से एक बैठक कर बयान जारी कर कहा है कि लगभग छः महिने से बोकारो में पाॅच सौ रूपये के नीचे के नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर कि भारी किल्लत है, जिसका नाजायज फायदा बिचैलिया उठा कर गरीबों से रूपये एैठ रहे है। इंडियन एसोसिएषन आॅफ लाॅयर्स के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि कहा कि पूरा प्रदेष में नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर उपलब्ध है परंतु बोकारो जिला में यह उपलब्ध नहीं है जिससे सरकार को राजस्व कि हानी तो हो ही रही है, साथ ही साथ छोटे मुल्य के नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर जो रोजमर्रा के रूप में जिसका न्यायालय में उपयोग किया जाता है, उपलब्ध नहीं रहने के कारण अधिवक्ताओं को काफी मुष्किलों का सामना करना पड रहा है। मालूम रहे कि बोकारो में दुसरे जिलों से नन ज्युडिसियल पेपर लाकर बिचैलियों द्वारा बिक्री चार गुणों दरो पर किया जा रहा है। मजबूरी के कारण लोगों को बिचैलियों का सहारा लेना पडता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि उपायुक्त व मुख्यमंत्री से मिल कर नन ज्युडिसियल स्टांप पेपर कि किल्लतों के बारे में बताया जाएगा। बैठक में अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद, प्रवीण कुमार, रंजन कुमार मिश्रा, प्रीति, फटिक चन्द्र सिंह, विमल कुमार मंडल, कमलदेव प्रसाद, बासुदेव महतो, विष्णु प्रसाद नायक, कालीपद मांझी, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेष महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, पुष्पांजली कुमारी, मिन्टी केषरी, बबिता कुमारी, सकीना सिडली, ज्योति प्रकाष चैधरी, लालु कुमार, रिंकु दास, आषा ममता खलको, निखील कुमार डे, कमल कुमार सिन्हा, विजय कुमार झा, मिथलेष कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, इन्द्रनील चटर्जी, रेणु कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, विधान चन्द्र महतो, सुभाष कुमार नायक, आदि षामिल थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक जुलाई से बदल जाएगा भारत का कानून, राजद्रोह खत्म और नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख

अब बिना टेस्ट के ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा आसान

पुरुष द्वारा शादी का झूठा वादा करने पर हो सकता है जेल