अधिवक्ताओं को सुरक्षा मुहैया करे सरकार-गिरि शुक्रवार 2 दिसम्बर को राज्य के 34 हजार अधिवक्ता कोर्ट में कार्य नही करेगें
बोकारोः इंडियन एसोसिएसन आॅफ लाॅयर्स, पीपुल्स फाॅर जस्टिस व बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब ने संयुक्त रूप से आज जमषेदपुर कोर्ट के वकालतखाना में सरेआम गोली मारकर हत्या कि घोर निंदा की एंव प्रतिकार किया। इंडियन एसोसियेसन आॅॅफ लायर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि अब तो वकिल अपने वकालतखाना में सुरक्षीत नही है। जिस प्रकार अपराधियों ने दिन दहारे वकालतखाना में वकिल साहब के इंतजार में बैठे मुव्वकिल कि गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब अधिवक्ता कहा सुरक्षीत रह सकेगें। उन्होंने अधिवक्ताओं से आवाहन किया कि षुक्रवार झारखंड बार काउसिंल के आवाहन पर अपने आप को न्याययिक कार्यो से अपने आप को अलग रखें और दिन के 12 बजे जिला मुख्यालय पर पहॅूच कर उपायुक्त को स्मार पत्र सौपने समय साथ रहे। ज्ञात हो कि पूरे राज्य के लगभग 34 हजार अधिवक्ता षुक्रवार को सभी सिविल कोर्ट में कार्य नही करेगें और जिला मुख्यालय पर प्रतिकार करते हुए स्मार पत्र उपायुक्त को सौपेंगे। इस अवसर पर प्रतिकार सभा में अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, इंद्रनिल चटर्जी, संजय कुमार सिंह, रामाश्रय प्रसाद, अयोध्या रमण, चंदन कुमार, दिलीप महतो, वकिल महतो,समर तुरी, जे पी चैधरी, धनजी कुमार, अनिल बाउरी, मुस्तकीम अंसारी, विजय कुमार, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र सिंह, कमल कुमार सिन्हा, आनंद सिन्हा, आनंद प्रकाष, सुनील चांडक, विमल पाल, विमल कुमार मंडल, कमलदेव प्रसाद, बासुदेव महतो, ध्रुवेष्वर मंडल, एके महतो, राकेष कुमार चैबे, फालगुनी रवानी, रमाकांत महतो, अमरेष कुमार, अजीत ठाकुर, कालीपद मांझी, अजय कुमार श्रीवास्तव, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेष महतो, मिन्टी केषरी, सकीना सिडली, संजय कुमार प्रसाद, चन्द्रषेखर तिवारी, रामपद गोराई, अरविन्द कुमार महतो, बिहारी महतो, ज्योति प्रकाष चैधरी, लालु कुमार, रिंकु दास, आषा ममता खलको, निखील कुमार डे, कमलदेव प्रसाद, विजय कुमार झा, मिथलेष कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, सुभाष कुमार नायक, ललन कुमार, इन्द्रनील चटर्जी, रेणु कुमारी, पुष्पांजली कुमारी, प्रीति, बबिता कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, सुभाष कुमार नायक, विधान चन्द्र महतो इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें