मानवाधिकार कि रक्षा कानूनवीद करेगेंः गिरि
बोकारो :अर्न्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर इंडियन एसोसिएसन ऑफ लॉयर्स, पीपुल्स फॉर जस्टिस व बोकारो एडभोकेट कल्ब, महिला एडभोकेट कल्ब के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इंडियन एसोसियेसन ऑॅफ लायर्स के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि पीडीत मानवता कि सेवा करना ही सबसे बडा धर्म है। गिरि ने उपस्थीत अधिवक्ताओं से आवाहन किया कि जहॉ भी संविधान द्वारा प्रदत अधिकारों का हनन हो रहा है वहॉ अपनी आवाज बुलंद करें। आई एच के लॉ कॉलेज कि प्रोफेसर सह अधिवक्ता विक्टोरिया मुर्मू ने संबोधित करते हुए कही कि कानूनविदों को इस काम में आगे आना चाहिए, ताकि मानवाधिकार का हनन को रोका जा सके। इस अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेदकर के चित्र पर माल्यार्पन किया गया। अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा अध्यक्षता करते हुए कहा कि हमारे देष के महान सपूतों ने संविधान के माध्यम से जो भारत का सपना देखा था उसे पूरा करने कि जरूरत है। धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता संजय कुमार प्रसाद ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, फटिक चन्द्र सिंह, कमल कुमार सिन्हा, आनंद सिन्हा, आनंद प्रकाष, सुनील चांडक, विमल पाल, विमल कुमार मंडल, कमलदेव प्रसाद, बासुदेव महतो, ध्रुवेष्वर मंडल, अमरेष कुमार, अजीत ठाकुर, कालीपद मांझी, अजय कुमार श्रीवास्तव, विरेन्द्र प्रसाद महतो, नरेष महतो, मिन्टी केषरी, सकीना सिडली, संजय कुमार प्रसाद, चन्द्रषेखर तिवारी, रामपद गोराई, अरविन्द कुमार महतो, बिहारी महतो, ज्योति प्रकाष चौधरी, लालु कुमार, रिंकु दास, आषा ममता खलको, निखील कुमार डे, कमलदेव प्रसाद, विजय कुमार झा, मिथलेष कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, सुभाष कुमार नायक, इन्द्रनील चटर्जी, रेणु कुमारी, पुष्पांजली कुमारी, बबिता कुमारी, मनोरमा सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, सुभाष कुमार नायक इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें