पुलिसीया जुल्म के खिलाफ सभी अधिवक्ता एक है-गिरि

पुलिसीया जुल्म के खिलाफ सभी अधिवक्ता एक है-गिरि    
अधिवक्ता सुरक्षा बिल लानें कि मांग 
 उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन
बोकारोः इंडियन एसोसियेसन आॅॅफ लाॅयर्स एवं पीपुल्स फाॅर जस्टिस के संयुक्त तत्वाधान में  धनबाद, गढवा व बोकारो में अधिवक्ताओं पर हो रहे पुलिसिया जुल्म कि निंदा की गई। धनबाद बार एसोसिएसन द्वारा दो मई से चलाये जा रहे अनिष्चितकालिन कार्य बहिष्कार आंदोलन का समर्थन करती हैं। सनद रहे कि धनबाद में अधिवक्ता को एक झुठे पोक्सों केस के मामले में आरापित कर उन्हें 12 बजे रात में बिना वारंट के गिरफतार करने पहॅूची जब अधिवक्ता ने दरवाजा नही खोला तो गैस कटर से उनके दरवाजे को पुलिस द्वारा काट कर उन्हें जर्बदस्ती रात में गिरफतार किया गया। जिसे किसी भी तरह से जायज नही ठहराया जा सकता है। इसी तरह बोकारो में भी अधिवक्ता रणजीत गिरि पर पुलिस के सामने कातिलाना जानलेवा हमला पुलिस के इसारे पर किया गया और पुलिस जान बुझ कर मुकदर्षक बनी रही है। उलटे उनके उपर एक गैर हरिजन महिला द्वारा एक हरिजन एक्ट का मुकदमा गिरि के विरूद्ध कर दिया गया। इसी तरह गढवा में रोड जाम का तस्वीर लेने के कारण अधिवक्ता को पुलिस द्वारा पिटाई किया गया जो वर्तमान में रिम्स में आई सी यू में भर्ति है। इंडियन एसोसियेसन आॅॅफ लायर्स के नेषनल काउसिंल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा कि फिलहाल पूरे राज्य में वकीलों के खिलाफ पुलिस ज्यादती कर रही है। पुलिस जानबुझ कर वकिलों के साथ टकरा रही है और उन्हें अपमानीत करने का काम कर रही है। श्री गिरि ने कहा कि अब समय आ गया है कि अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले से बचाने के लिए संसद में अधिवक्ता सुरक्षा बिल लाया जाए। जब न्याय दिलाने वाला ही सुरक्षीत नही रहेगा तो आम आदमी का क्या होगा। जिस तरह से आये दिन वकिलों पर जानलेवा हमला हो रहा है उससे वकिल तपका अपने आप को असुरक्षीत महसूस कर रहा है। इंडियन एसोसियेसन आॅॅफ लाॅयर्स, पीपुल्स फाॅर जस्टिस व बोकारो एडभोकेट कल्ब कि ओर से अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा ने सभी अधिवक्ताओं से आवाहन किया कि वे अपने एकता का परिचय देते हुए धनबाद, बोकारो व गढवा में हुए पुलिसीया हमला कि निंदा करे। संजय कुमार प्रसाद ने कहा कि इस मुददे पर राज्य भर के सभी अधिवक्ता एक है।  बोकारो में भी हमलोगों ने अपने आप को एक दिन के लिए न्यायिक कार्यो से अलग रखा। इस अवसर पर अधिवक्ता पार्थ सारथी, संजय कुमार, विनोद कुमार, निरंजन कुमार, बलराम वर्मा, श्रीकांत षर्मा, रविन्द्र प्रसाद महता, मोती लाल रजक, लालटु चरण महतो, निमाई गोप, गोपाल प्रसाद सिंह, विरेन्द्र महतो, राजीव रंजन सिंह, षषि भूषण झा, अभय कृष्ण प्रसाद, रेशु  बाला, मुकेश  कुमार पाण्डेय, वकिल महतो, कालि पद मांझी, गौरी शंकर प्रसाद, राम पद गोराई, विष्णु प्रसाद नायक, मधुसुदन षर्मा, राजेष प्रताप सिंह, संजीव पाठक, तरूण मुखर्जी, बिहारी महतो, सुखेन्द षेखर सिंह, अमरेष कुमार, ललन कुमार, सोमनाथ षेखर, मनौव्वर इकबाल, रंजन कुमार मिश्रा, संजय कुमार प्रसाद, फटिक चन्द्र सिंह, ज्योति प्रकाष चैधरी, लालु कुमार, सुकमती हेस्सा, रिंकु दास, आषा ममता खलको, पुष्पांजली कुमारी, रेणु कुमारी, प्रिति श्रीवास्तव, मनोरमा सिंह,  निखील कुमार दे, कमल कुमार सिन्हा, कमलदेव प्रसाद, विजय कुमार झा, मिथलेष कुमार, राणा प्रताप, विष्णु चरण महाराज, इन्द्रनील चटर्जी, नरेश  कुमार महतो, सुनील चांडक, विमल पाल, सुभाष कुमार नायक, विधान चन्द्र महतो, इत्यादि शामिल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Complaint Process in cheque Bounce cases under proposed new Rule 2025

जमीन रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज (mutation) न होने पर रजिस्ट्री को रद्द करवाने की समय सीमा क्या है ? जानिए कानून क्या है?

झारखंड में विधवा महिला को पुनर्विवाह के लिए दो लाख देगी सरकार